पटना, जुलाई 21 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक बच्ची स्कूल का भवन नहीं होने के चलते अपनी पीड़ा बता रही है। पीके ने लोगों से जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं के झांसे में नहीं आने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें माफ नहीं करेंगी। बता दें कि जन सुराज पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने दरभंगा जिले के हनुमाननगर के सरकारी स्कूल की एक बच्ची का वीडियो शेयर किया। यह वीडियो एक यूट्यूबर ने बनाया था, जिसका एक अंश पीके ने अपने अकाउंट पर डाला। इसमें बच्ची बता रही है कि स्कूल भवन की छत नहीं होने से बारिश औ...