नई दिल्ली, फरवरी 27 -- दिल्ली में भाजपा की सरकार की सरकार बनने के बाद विदानसभा के पहले सत्र में गुरुवार को नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग उठी। नजफगढ़ से विधायक बनीं नीलम पहलवान ने रेखा गुप्ता सरकार से ऐसी मांग की है। भाजपा विधायक ने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग की है। सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब तो नहीं दिया गया है, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से ताली बजाकर इसका स्वागत किया गया। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा भी मेज थपथपाते नजर आए। पहली बार विधायक बनीं नीलम पहलवान ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'मेरी विधानसभा दिल्ली देहात की है। वहां से हरियाणा की तीन सीमा लगती है। जब मुगल शासक बादशाह आलम द्वितीय ने नजफगढ़ को संभाला हमारे यहां बहुत अत्याचार हुआ था। 1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़के नजफगढ़ क्षेत्र को ...