महाराजगंज, जून 5 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। बहुत जल्द लोगों को नंगे बिजली तार से निजात मिल जाएगी। इसके लिए विभाग नंगे तार की जगह एबीसी केबिल लगाएगा। शासन के आदेश पर विभाग हरकत में आ गया है। पहले चरण में निकायों में नंगे बिजली तार की जगह एबीसी केबिल लगेंगे। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के घर और दुकान रोशन करने के लिए पोल व तार लगे हैं। लेकिन अधिकांश बिजली तार नंगे हैं। इससे बिजली हादसा होने की आशंका अधिक होने के साथ ही लाइन लास हो रही है। शासन ने बिजली हादसा कंट्रोल करने और लाइन लास की समस्या दूर करने के लिए नंगे बिजली तार की जगह एबीसी केबिल लगाने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही एबीसी केबिल लगाने के लिए कोशिश तेज कर दी है। पहले चरण में निकायों में लगेंगे एबीसी केबिल ...