गढ़वा, जनवरी 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखण्ड क्रिकेट टीम की ओर से सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद इस ऐतिहासिक उपलब्धि को पूरे राज्य में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ट्रॉफी का राज्यव्यापी भ्रमण कराया जा रहा है। झारखंड के बीस जिलों का भ्रमण पूर्ण करने के उपरांत मंगलवार को यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी गढ़वा जिला मुख्यालय पहुंची। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) के दो वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ट्रॉफी को गढ़वा लाया गया। ट्रॉफी के आगमन पर बिरसा मुंडा पार्क एवं हेलीपेड स्थित नाट्य ऑटोटेरियम मंच पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उससे पूर्व गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज महेश्वरम, उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, डॉ. पंकज प्रभात तथा सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने ट्रॉफी का स्वागत किया। गाजे-बाजे, आतिशबाजी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच ट्रॉफी को मंच तक ...