भागलपुर, मई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तकनीकी शिक्षा में व्यावसायिक दृष्टिकोण को शामिल करना आज की जरूरत है। ये बातें पीरपैंती के विधायक ललन कुमार ने शुक्रवार को भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित इंस्टीट्यूट-इंडस्ट्री मीट को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा लिए गए इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे सदैव इस प्रकार के प्रयासों का समर्थन करते रहेंगे। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को उद्योगों की अपेक्षाओं को समझने और उसी अनुरूप अपने कौशल को विकसित करने की सलाह दी। आगतों का स्वागत कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. शशांक शेखर ने की। कार्यक्रम की...