नई दिल्ली, मई 27 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जर्मन अखबार Frankfurter Allgemeine Zeitung को इंटरव्यू में कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने चीन की भूमिका पर दो-टूक जवाब दिए। जयशंकर ने चीन का नाम लेकर पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा कि वो दोनों देशों देश बहुत करीब हैं और बाकी तो आपको सब मालूम है।चीन और अमेरिका का क्या रोल जयशंकर ने "आप जानते हैं, पाकिस्तान के पास जो कई हथियार प्रणालियां हैं, वे चीनी मूल की हैं और दोनों देशों के बीच काफ़ी नजदीकी है। अब आप इससे जो निष्कर्ष निकालना चाहें, निकाल सकते हैं।" जब जयशंकर से पूछा गया कि क्या अमेरिका को भारत-पाक युद्धविराम का श्रेय दिया जाना चाहिए, तो विदेश मंत्री ने जवाब दिया, "सीजफायर दोनों देशों के सैन्य कमांडरों...