वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की पॉश कॉलोनी रवींद्रपुरी, गुरुधाम की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग बहुत ज्यादा खस्ताहाल हैं। गुरुधाम चौराहे से आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहा संपर्क मार्ग के दोनों तरफ आवागमन कठिन है। वर्षों से यह सड़क खराब है लेकिन नगरनिगम को सुध नहीं है। इसी तरह रवींद्रपुरी से भदैनी, शिवाला को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी दयनीय हैं। रवींद्रपुरी लेन नंबर चार अतिक्रमण का शिकार है। करीब दो दशक से यहां की सड़क नहीं बनाई गई है जबकि प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। लेन नंबर आठ के मोड़ पर ही बिखरी गिट्टियां वाहनों को पलटने के लिए काफी हैं। यही कारण हैं इसपर आए दिन लोग चोटिल होते हैं। लेन नंबर 9 का भी यही हाल है। लेन नंबर 5 की बात करें तो एक साल पहले इसका वर्कऑर्डर जारी हुआ है। लेकिन निगम अफसरों को सड़क बनाने की चि...