मिर्जापुर, मार्च 7 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद । विकास खंड के लालगंज वन क्षेत्र अंतर्गत बहुती बीट में वन कर्मियों की सह पर अंधाधुंध जंगली पेड़ काटे जाने का वीडियो वायरल कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार जहां पौध रोपण करा रही है। वही लालगंज रेंज के वन कर्मी जंगल में किए जा रहे पेड़ों के अवैध कटान को नहीं रोक पा रहे है। लालगंज वन क्षेत्र के बहुती बीट,मड़िहान वन क्षेत्र के सिकटही जंगल में बड़ी संख्या में पेड़ों को काट कर बेंच दिया गया है। इनमें कीमती खैर के पेड़ शामिल है। बहुती बीट में पतली लकड़ी के साथ मूरेरुआ सिद्ध,पाकड़ आदि पेड़ों को काट दिया गया है। वहीं अवैध कटान करने वाले मंहगे दाम पर ईंट भट्ठों पर बेचे दे रहे है।इसका वीडियो और फोटो खूब वायरल किया जा रहा है। हालांकि हि...