भभुआ, जून 22 -- चैनपुर व मोहनियां विधानसभा स्तरीय बैठक में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ने कहा राष्ट्रीय समन्वयक बोले, पार्टी यूपी के साथ बिहार में भी जनाधार तैयार करेगी (पेज चार) चैनपुर/कुदरा, हि.टी.। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को चैनपुर और मोहनियां विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक हुई, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने पार्टी की रणनीतियों को विस्तार से रखा और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मायावती जी के विचार और नेतृत्व ही आज के समय की सबसे बड़ी राजनीतिक आवश्यकता हैं। बसपा सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि दलित, पिछ...