जहानाबाद, सितम्बर 7 -- कुर्था,एकसंवाददाता। कुर्था के डाकबंगला प्रांगण में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने की। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय बिहार प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव मौजूद रहे। साथ ही प्रदेश महासचिव राज कुमार राम, जिला परिषद सदस्य सह विधानसभा प्रभारी रंजन कुमार यादव, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, सुजीत सक्सेना, शेखर कुमार, बबलू कुमार, अनिल दास, कामेश्वर राम, वीरेंद्र राम, बुद्धवंशी जी एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में आगामी बीएलए प्रक्रिया, सदस्यता अभियान, संगठन की मजबूती एवं पार्टी के केंद्रीय मुख्य संयोजक आकाश आनन्द के 14 सितम्बर को कुर्था आगमन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट सुरेश राव ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे बीएलए टू प्रक्रिया...