मुंगेर, नवम्बर 6 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी रहे आशीष आनंद ने बुधवार को एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी को अपना समर्थन देने की घोषणा की। यह घोषणा तारापुर स्थित भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम राज के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की गई। उन्होंने कहा कि वक्त और हालात को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। प्रेस वार्ता के मौके पर जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, वार्ड पार्षद पूजा कुमारी, पारस केशरी, मुरारी गुप्ता, अशोक साह सहित अनेक कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...