बिहारशरीफ, जून 25 -- बहुजन समाज को संवैघानिक अधिकार और आर्थिक उत्थान के लिए समागम भीम संवाद समागम की तैयारी को लेकर लोजपा (आर) प्रवक्ता पहुंचे शेखपुरा 29 जून को राजगीर में होगा भीम संवाद समागम फोटो 25 शेखपुरा 01 - शेखपुरा में प्रेस वार्ता करते लोजपा (आर) के प्रदेश प्रवक्ता डा विनीत सिंह व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहुजन समाज को संवैधानिक अधिकार दिलाने और इनके आर्थिक उत्थान के लिए लोजपा (आर) द्वारा 29 जून को राजगीर में भीम संवाद समागम का आयोजन किया जा रहा है। ये बातें शेखपुरा में प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ विनीत सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान सिर्फ दलितों के नेता नहीं हैं। बल्कि, वे पूरे बिहार के सभी जातियों के उत्थान के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी के जन्म दिन पर बाबा सा...