बलिया, अगस्त 12 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। लोक मोर्चा के संयोजक तथा अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक मोर्चा समाज की शक्ति के सभी स्रोतों में हिस्सेदारी की गारंटी देता है। मोर्चा बहुजन समाज के हक-हकूक के लिए संघर्ष करते हुए उन्हें सम्मान दिलाएगा। मंगलवार को नगर के एक मैरिज हाल में राष्ट्रीय समानता दल की ओर से लोक मोर्चा मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि बहुजन समाज के अधिकार और सम्मान को कुचलने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। रासद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री ने कहा कि आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना मोर्चा का उद्देश्य है। जनसेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर ने कहा कि लोक मोर्चा सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन का हिमायती है...