पटना, जून 12 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करेगी। इसको लेकर पार्टी ने बिहार प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती को अधिकृत किया है। गुरुवार को पटना के दारोगा राय पथ स्थित श्रीकृष्ण चेतना परिषद भवन में आयोजित पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में यह निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से आठ सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें बहुजन समाज के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई गई। पार्टी ने जन-कल्याण योजनाओं से बहुजन समाज की व्यापक वंचना पर चिंता और संघर्ष का संकल्प लिया। साथ ही बहुजन छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती, देरी और भेदभाव पर आपत्ति, महादलित समुदाय के अधिकार और सम्मान के लिए लोजपा (रा) का संकल्पित संघर्ष और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 सीटों पर व्यापक तैयारी और निर्णायक उपस्थिति का संकल्प भी पार...