भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बहुजन संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्टेशन चौक स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मनुस्मृति दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार), बिहार फुले-आंबेडकर युवा मंच, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार), संत रविदास महासभा, बामसेफ, मूलनिवासी संघ सहित अन्य संगठनों की सहभागिता रही। वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर ने 25 दिसंबर 1927 को मनुस्मृति का दहन कर सामाजिक समानता और न्याय का संदेश दिया था। संविधान लागू होने के बाद देश को मनुस्मृति नहीं, बल्कि संविधान के अनुसार चलने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि आज भी संविधान की मूल भावना को मजबूत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में रामानन्द पासवान, बीरेंद्र गौतम, महेश अम्बेडकर, अर्जुन शर्म...