मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहीद स्मारक स्थल परिसर में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सह वरीय अधिवक्ता नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि अगर विकसित बिहार देखना चाहते हैं तो सूबे में बीएसपी की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बहुजन मिशन के बारे में लोगों से चर्चा करने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने संगठन को मजबूती पर बल दिया। इस मौके पर विनोद नायक, रामेश्वर बौद्ध, उमाशंकर यादव, जिग्नेशवर जिज्ञासु, संतलाल राम, राजकिशोर राम, सहदेव राम, बनारस चौहान, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुणाल, पूर्व प्रमुख राजगीर राम, विजय कुमार, चंदन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...