जहानाबाद, जून 28 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा आगामी 29 जून को राजगीर स्थित हॉकी मैदान में बहुजन भीम संकल्प समागम आयोजित किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के विधानसभा पर्यवेक्षक संजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। जहानाबाद इतिहास रचने जा रहा है। हजारों के संख्या में लोग यहां से कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे। अंतिम चरम में लोगों को निमंत्रण देने का कार्यक्रम जारी है जिसमें मानदिल , मुठेर, रसलपुर भीठीया, भुवन बीघा आदि गावों का दौरा हुआ। इस मौके पर डॉ इंदु कश्यप ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्राथमिकता हमेशा से दलित, पिछड़ा और शोषित वर्ग रहा है। वे सिर्फ नारे नहीं देते बल्कि उसके पीछे वैचारिक आधार होता है। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट उनका विजन है। उन्होंन क...