जहानाबाद, जून 25 -- अरवल, निज संवाददाता नालंदा के राजगीर में 29 जून को आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजगीर में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम में अरवल ज़िला से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास देश में बहुजनों के ऊपर शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रहती है। बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद, सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए । फोटो- 2...