गिरडीह, मई 19 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के कर्रीबाक पंचायत के ओझाडीह गांव में बहुजन एकता मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई। यह बैठक मंच के सदस्य महादेव मियां के आवास पर हुई। जिसमें संगठन को मजबूत करने और भविष्य में पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष सह गांडेय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रंजीत यादव उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बहुजन एकता मंच के द्धारा 25 मई को ओझाडीह गांव में कार्यक्रम का आयोजन करके झारखंड के अलग मांग के लिए आंदोलन करनेवाले सैकड़ों आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मंच के सचिव जंग बहादुर जैसवरा, उपाध्यक्ष भागीरथ दास, आशिक मलिक, महादेव मिंया, लक्ष्मण भुंईया, मो तोसिक रजा, संबीर अहमद, वाहिद अहमद, पुसन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।...