सहरसा, अप्रैल 30 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के बहुचर्चित डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में अब थोड़ी तेजी लाई गई है। जिससे देख ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि डेंगराही घाट पर पुल निर्माण दोनों छोड़ की तरफ से चालू किया हुआ। जिसमें सोमवार को तटबंध के अंदर डेंग़राही में एक पुल के पीलर ढलाई कार्य पूर्ण किया गया है। जिससे देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचकर अपना खुशी जाहिर कर रहा था। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जब तक एक भी पीलर ढलाई नहीं हुआ था, तब तक पुल बनने पर संशय था। अब सभी शंकाएं और मन की भावनाएं दूर हो गई है। कुछ जनप्रतिनिधि का कहना है कि पुल निर्माण की स्वीकृति विगत नौ से दस माह हो गई। जिसे 36 महीना में पुल सुचारू रूप से शुरू करने की बात कही गई। लेकिन विभाग की स्थिरता के...