बोकारो, दिसम्बर 6 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। विगत बारह साल से करोड़ों की लागत से जिला परिषद कार्यालय बोकारो से बना चंदनकियारी का बहुचर्चित मॉल अब चालू होगा। उक्त जानकारी डीडीसी बोकारो शताब्दी मजूमदार ने शुक्रवार को मॉल के मुआयना के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। डीडीसी ने एसडीओ चास को पत्राचार कर मॉल में बने दुकान का सुरक्षा राशि व भाड़े का निर्धारण ग्रामीण बाजार दर से कराने की बात कही। मॉल के सामने बने शॉपिंग कंम्पेलेक्स के दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर मॉल में दुकान आवंटित करने की कवायद चालू करने का निर्देश जिला अभियंता को दिया। इसके पूर्व डीडीसी ने मॉल की मरम्मति के लिए प्राक्कलन तैयार कर टेंडर निकालने का आदेश जिला अभियंता को दिया। डीडीसी ने बताया कि मॉल चालू होने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा मे...