वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, संवाददाता। फास्ट ट्रैक कोर्ट फाइनेंस (14वां) के न्यायाधीश मनोज कुमार ने शुक्रवार को पिंडरा के बहुचर्चित अमन यादव हत्याकांड के चारों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। कोर्ट ने केराकत (जौनपुर) निवासी बबलू यादव उर्फ अजय, सदानंद यादव उर्फ झग्गड़, उमेश यादव उर्फ जुगेश और विकास यादव उर्फ विशाल को उम्रकैद से दंडित किया। कोर्ट ने सभी पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। वादी की ओर से पूर्व एडीजीसी ओपी सिंह, विधान चंद्र सिंह यादव, अभियोजन की ओर से डीजीसी मुनीब सिंह चौहान और एडीजीसी अशोक पाठक ने पक्ष रखा। केराकत थाना क्षेत्र के देवकली निवासी कृपाशंकर यादव ने 3 अक्तूबर 2022 को फूलपुर थाने में केस दर्ज कराया था। प्रकरण के अनुसार कृपाशंकर अपने मित्र मीरपुर (केराकत) निवासी अमन यादव के साथ बाइक से बसनी स्थित ए...