रांची, मई 8 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के पांच पंचायतों में पानी सप्लाई के बाधित होने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने खलारी बीडीओ संतोष कुमार से मिल कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, जावेद अंसारी के अलावा सावित्रीबाई फुले शक्ति की सचिव सरोज चौधरी, दिलीप पासवान सहित अन्य शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की ओर से एक पत्र भी दिया गया, जिसके माध्यम से बताया गया कि खलारी प्रखंड के बुकबुका, दक्षिणी चूरी, मध्य चूरी, हुटाप, खलारी और मायापुर पंचायतों में इन दिनों पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं समस्या से अवगत होन के बाद बीडीओ संतोष कुमार ने तत्काल जलविभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) से बात की। उन्हें बताया गया कि पानी ...