झांसी, नवम्बर 8 -- शनिवार को सीओ सिटी से मिलने की जिद पर अड़ी एक वृद्वा ने रो रो कर शोर मचा दिया। जब सीओ सीटी 78 साल की वृद्वा से मिले तो वह बिलख कर रो पड़ी। उसने अपनी दोनो बहुओं पर मारपीट करने और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वृद्वा की शिकायत पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने जांच के आदेश दिए हैं। वृद्वा को कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला आरक्षकों के साथ घर पहुंचाया गया। शिकायती पत्र देते पहुए वृद्वा ने बताया कि वह सीपरी बाजार के पेलगुवा गांव निवास करती है। पीडि़त मन्नू बाई ने बताया उनके दो बेटे मंगल यादव और संतराम यादव हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। उनके पति की 20 साल पहले मौत हो गई थी। उनके हिस्से की 3 बीघा जमीन उनके नाम आ गई। उस जमीन को छोटा बेटा संतराम, बड़ी बहू राममूर्ति और छोटी बहू कुंती हथियाना चाहते है। जबकि दोनों बेटों को उनक...