कुशीनगर, जनवरी 11 -- कुशीनगर। पटहेरवा क्षेत्र के रजवटिया में प्रस्तावित बहुउद्देश्यीय हब के निर्माण के क्रम में भूमिपूजन कर निर्माण प्रक्रिया को गति देने के लिये शनिवार को मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पहुंच फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र के विकास कार्यो से अवगत कराया। पटहेरवा क्षेत्र के फोरलेन किनारे रजवटिया में 76 एकड़ भूमि में बहुउद्देश्यीय हब प्रस्तावित है। इसके लिये हब में पड़े किसानों की जमीन का मुआवजा भी दिया जा चुका है। निर्माण के क्रम में हब का सर्वे आदि का कार्य भी आवास विकास गोरखपुर की टीम द्वारा किया जा रहा है। निर्माण को आगे बढाते हुए भूमि पूजन कराने और प्रस्तावित हब को गति देने के लिये विधायक लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। विधायक ने ...