विकासनगर, जनवरी 15 -- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत गुरुवार को सहसपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत भुड्डी में एसडीएम विनोद कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया और विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से 1467 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष 79 शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से 45 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम ने विभागों से संबंधित शिकायतों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। शिविर में अल्कापुरी, देवलोक एवं मिंगवाल...