दुमका, जून 10 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत अंतर्गत जोगिया मौजा में ग्रामीणों के साथ हूल दिवस 30 जून की तैयारी को लेकर बहुउद्देशीय सिदो कान्हू मुर्मू आदिवासी एभेन बैसी की एक बैठक सोमवार को आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सनीलाल हसदा ने की। इस बैठक में मंगल सोरेन और बिहारी हांसदा ने उपस्थित लोगों को हूल दिवस के बारे में जानकारी दिया। उत्साहित लोगों ने बढ़-चढ़कर हूल दिवस की कार्यक्रम में भाग लेने की इच्छा जाहिर की। इस बैठक में सनी लाल हंसदा, जीतलाल बास्की, शिवलाल हांसदा, जयराम हेंब्रम, दीपक बास्की, किरण मुर्मू, धोबेन मरांडी, सचिन मुर्मू, लखन सोरेन, अंकित मरांडी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...