रांची, सितम्बर 10 -- खूंटी, प्रतिनिधि। शहर के नगर भवन में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा सिद्धो-कान्हो सहकारिता संघ के तत्वावधान में एमपीसीएस का सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त आर रॉनिटा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। एमपीसीएस के सशक्त होने से किसानों को उत्पादन से लेकर विपणन तक सहयोग मिलेगा और आजीविका के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने समितियों को तकनीकी नवाचार अपनाने, डिजिटल प्लेटफॉर्म और आधुनिक प्रबंधन प्रणाली से पारदर्शिता लाने की सलाह दी। साथ ही, जलवायु-स्मार्ट खेती, ऑर्गेनिक उत्पाद और मूल्य संवर्धन पर जोर देने की बात कही। इस बीच कार्यक्रम में सिद्धो-कान्हो सहकारिता संघ की उपलब्धियाँ साझा की गईं, जिनमें 5000...