विकासनगर, सितम्बर 29 -- स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को चकराता में बहुउद्देशीय शिविर लगाया, जिसमें चिकित्सकों ने 982 लोगों की जांच कर उन्हें दवा वितरित की। इसके अलावा लोगों के 250 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। 12 लोगों ने रक्तदान भी किया। अपर चिकित्सा अधिकारी देहरादून दिनेश चौहान की अध्यक्षता में चकराता ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभारती अस्पताल देहरादून के सहयोग से स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैंप और लेहमन अस्पताल विकासनगर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच और दवा वितरित की गई। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने जांच के उपरांत 38 चश्मे वितरित किए। 267 गैरसंचारी रोगों की समस्या का निवारण भी किया गया। इस दौरान भाजपा नेता रामशरण नौटियाल ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित बहु...