काशीपुर, जनवरी 12 -- बाजपुर, संवाददाता। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत सोमवार को बाजपुर गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की और अपनी समस्याओं का समाधान कराया। शिविर का शुभारंभ दर्जाधारी दीपक मेहरा, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, भाजपा नेता राजेश कुमार, बीडीओ शेखर जोशी ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ शेखर जोशी ने बताया कि शिविर में 1900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 1718 लोग सीधे तौर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए। 252 विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए। 110 जाति, स्थायी एवं आय प्रमाण पत्र, 22 राशन कार्ड संबंधी सेवाएं, 15 आयुष्मान कार्ड, 17 परिवार रजिस्टर नकल, 91 आधार अपडेट, 38 नए अधार कार्ड बनाए। इसके अलावा...