काशीपुर, जनवरी 13 -- जसपुर, संवाददाता। जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार के तहत आयोजित बहुद्देशीय शिविर में 138 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें 41 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिविर में मजूदरों को कंबल, टूल किट एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई। स्कूली छात्राओं को साइिकल योजना के चेक भी दिए गए। मंगलवार को ग्राम भगवंतपुर में लगे कैंप का शुभारंभ दर्जाधारी अनिल डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर ने किया। उन्होंने कैपों के जरिये गरीब, असहाय लोगों को सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की बात कही। श्रम विभाग ने पंजीकृत 160 लोगों को कंबल, टूल किट दिए। स्वास्थ्य विभाग ने 40 एक्स-रे किए तथा 290 लोगों की जांच की। मनोचिकित्सक के न आने से 12 लोग वापस लौट गए। फैजएआम इंका के प्रधानाच...