नैनीताल, सितम्बर 26 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के लोहली गांव के पंचायत घर मैदान में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अंकित साह की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें आसपास के गांवों के लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। शिविर में लोगों ने जंगली जानवरों से खेतों की सुरक्षा, पेयजल समस्या, सिंचाई नहर की मरम्मत, मुख्य मार्ग के बदहाल होने, गांव के रास्तों के बदहाल होने की समस्याएं रखीं। कहा कि कई वर्षों से पंचायत घर का भवन जर्जर हालत में है, लेकिन अभी तक कोई मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों ने बिजली की पोलों की दुर्दशा की तरफ भी अधिकारियों का ध्यान खींचा। ब्लॉक प्रमुख साह ने सभी अधिकारियों को गांव...