विकासनगर, जनवरी 21 -- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को चकराता ब्लॉक की सुदूरवर्ती क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज कथियान में शिविर लगाया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने डागूठा तक रोडवेज बस संचालन के साथ ही ऐठान, डागूठा, भुनाड और पटियूड में एलपीजी गैस सिलिडर उलब्ध कराने की मांग जोर शोर से उठाई। इसके साथ ही शिविर में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने शिकायत की। उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...