रिषिकेष, सितम्बर 27 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत रायवाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 198 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। 22 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और नौ दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला में आयोजित शिविर का उद्घाटन आईएएस अपर सचिव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अराधना पटनायक, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रश्मि पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निधि रावत, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल व ग्राम प्रधान सविता देवी ने संयुक्त रूप से किया। अराधना पटनायक ने मरीजों से उनकी बीमारियों की जानकारी लेते हुए उन्हे भारत सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर में कुल 198 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें मेडिसीन विभाग में 67, कम्युनिटी मेडिसीन में 32, स...