नैनीताल, सितम्बर 16 -- रामगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज नथुवाखान में मंगलवार को विकासखंड स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। खराब मौसम की वजह से कमरों में अंधेरा अधिक होने से कर्मचारी मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में कामकाज निपटाते देखे गए। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ दीपक आर्या ने की। बीडीओ रामगढ़ शुभम अग्रवाल ने बताया कि पंचायती राज विभाग के तहत जन्म प्रमाण पत्र के 48, यूसीसी के 17, मृत्यु प्रमाण के 2, पीएम किसान प्रमाण पत्र का 1, परिवार रजिस्टर नकल के 13, चरित्र प्रमाण के 7, अविवाहित प्रमाण पत्र के 9 आवेदन फॉर्म जमा किए गए। खाद्य आपूर्ति विभाग ने 38 राशन कार्ड ऑनलाइन किए। समाज कल्याण विभाग ने 42 फॉर्मों का निस्तारण किया गया। कृषि विभाग से कीटनाशक, रसायन कृषि यंत्र आदि खरीदे गए। करीब 6300 ...