पौड़ी, जुलाई 15 -- राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में बहुद्देशीय भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। महाविद्यालय में बहुउदेशीय हॉल, महिला छात्रावास, प्राचार्य, अतिथि गृह भवन का निर्माण कार्य होना है। महाविद्यालय परिसर में निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि निर्माण कार्य का भूमिपूजन बीते महीने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया था। कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उत्तराखंड शासन के सहयोग से हो रहे इस नए भवन के निर्माण से निश्चित तौर पर महाविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। इससे प्राध्यापको, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय का नूतन शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो गया है जिसमें अधिक छात्र संख्या...