रुद्रपुर, फरवरी 14 -- दिनेशपुर। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के अध्यक्ष और संचालक मंडल के लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। 24 फरवरी को संचालकों का चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन 29 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। समिति कार्यालय में शुक्रवार दोपहर तीन बजे से संचालकों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। 11 वार्डों से 29 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। चुनाव अधिकारी अरमान अली ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 18 फरवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आंवटन किया जाएगा और 24 फरवरी को मतदान और वोटो की गिनती होगी। 25 फरवरी को अध्यक्ष के साथ अन्य समितियों के डेलीगेटों का चुनाव होगा। चुनाव में 2064 ...