कुशीनगर, अक्टूबर 19 -- कुशीनगर। विकासखंड कप्तानगंज के शेखपुरवा ग्राम सभा में नए बहुउद्देशीय पंचायत भवन की आधारशिला पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश मिश्र व वर्तमान ग्राम प्रधान शिवांगी सिंह के पति व ग्राम सभा प्रतिनिधि रूद्रप्रकाश सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरे ग्राम सभा के साथ भूमि पूजन करके रखी गई। धनतेरस के पावन अवसर पर ग्राम सभा शेखपुरवा की जनता के साथ मिलकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह ने बहुउद्देशीय पंचायत भवन की नींव रख कर शिलान्यास किया। शेखपुरवा गांव में पूर्व निर्मित पंचायत भवन जर्जर हो गया था। वहां ग्राम सभा से संबंधित कोई काम नहीं हो पाता था। गांव की जनता तथा गांव में नियुक्त कर्मचारियों को सचिवालय के अभाव में काफी दिक्कतें आ रही थी जिससे गांव के विकास की गति थम सी गई थी। बहुउद्देशीय ग्राम सचिवालय को लेकर गांव ...