लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा। संवाददाता। सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ के बहुउददेश्यीय सहकारी समितियों के सशक्तिकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को लोहरदगा नगर भवन में किया गया। उपायुक्त सह सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष ने इसकी शुरूआत की। इसमें उप विकास आयुक्त, जिला प्रबंधक नाबार्ड, इफको प्रबंधक के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव भी मौजूद रहे। कार्यशाला में जिले के सभी एमपीसीएस, एफपीओ एवं विशेष प्रकार के समितियों के सदस्यों ने भाग लिया एवं सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम से परिचित हुए। कृषि एवं वन उपज आधारित उपज जैसे चिरौंजी, महुआ, लाह, करंज , जोरी के संग्रहण, विपणन एवं प्रसंस्करण के सम्बन्ध में सदस्यों को जानकारी दी गई I उपायुक्त ने...