महाराजगंज, मई 30 -- निचलौल। निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने जवानों के साथ बॉर्डर गश्त के दौरान पांच बोरी खाद पकड़ा है। खाद को कुछ लोग नेपाल भेजने की फिराक में थे। बहुआर चौकी प्रभारी ने बताया कि बार्डर पर पांच बोरी खाद बरामद किया गया है। खाद को कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद निचलौल कस्टम को सौंपा गया है। पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल अंकित यादव, आनंद यादव, शिव प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...