दरभंगा, जुलाई 16 -- सिंहवाड़ा। हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के बहुआरा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बारिश की आस लिए इस्तिका की नवाज अदा की। साथ ही ग्रामीणों ने परवरदिगार से बारिश के लिए दुआ मांगी। इमाम समीर अहमद ने तकरीर में कहा कि सूखे व बारिश कम होने के समय अल्लाह से पानी के लिए दुआ करने की परंपरा पूर्वजों के समय से रही है। मौलाना ने कहा नमाज विशेष रूप से सूर्योदय के बाद किसी खुले स्थान या फिर मस्जिद में अदा की जाती है। मीर मोहम्मद शाहनवाज ने बताया इस्तिस्का के माध्यम से अल्लाह हो अकबर कहकर तकबीर पढा गया है। वक्ताओं ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबको तत्पर रहने का आग्रह किया। अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं जल के संचय के लिए आगे आने की बात कही गई। मौके पर मो. अशफाक, मो. महबूब, मो. अफरोज, मो. शमसाद, हाजी मो अतरुल हक, हाजी मो मसीहुज्जमा सहित कई...