गाजीपुर, नवम्बर 30 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के बहुआरा गांव में साधन सहकारी समिति केंद्र के पास मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हल्की बारिश में ही सड़क पर कीचड़ और पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। राहगीरों और दुकानदारों को फिसलन भरी सड़क के कारण कई बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि टूटी सड़क से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। कई बार शिकायत देने के बावजूद वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...