गिरडीह, जनवरी 14 -- झारखंडधाम। पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा की 22 वीं पुण्यतिथि 15 जनवरी को मनाने की तैयारी उनके पुत्र और जेएमएम के केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रणव वर्मा की अगुवाई में चल रही है। उनका समाधिस्थल जेपी के कॉलेज ऑफ कंपिटेंस भंडारो में है। पांच बार कोडरमा लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले रीतलाल प्रसाद वर्मा को उनकी पुण्यतिथि पर हर साल 15 जनवरी को झारखंड और बिहार में उनके चाहने वाले याद करते हैं। भंडारों स्थित समाधिस्थल पर हजारों लोग जुटते हैं और अपने दिवंगत लोकप्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उनकी सरलता, सहजता और आमजनों से संवाद की कला बेमिसाल थी। वे हमेशा वी आई पी कल्चर से दूर रहे। उनकी मृदुभाषिता, सौम्य व्यवहार, विद्वता की जनता कायल थी। आज के नेताओं और प्रतिनिधियों को उनके नक्शे कदम पर चलने की जरूरत है। उनकी स्वीकार्...