प्रयागराज, मई 9 -- जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संगीत विभाग की ओर से कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 164वीं जयंती की मनाई गई। छात्राओं ने रवींद्र नाथ टैगोर की ओर से रचित कुछ चुनिंदा गीत गाकर कविगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्या प्रो. आशिमा घोष ने कहा कि गुरुदेव अपने ज्ञान, कला, अध्यात्म और दर्शन के लिए संपूर्ण विश्व में जाने जाते थे। वह बहुआयामी व्यक्तित्व और प्रतिभा के धनी थे। विभागाध्यक्ष प्रो. नंदिनी मुखर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्णिमा सम्मेलन के सदस्यों ने गुरुदेव की बैंक रोड स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। रवींद्र संगीत की प्रस्तुति भी की। इस अवसर पर डॉ. नम्रता देब, रिया केसरवानी, इशिता सोनी, कीर्ती, मनीषा यादव, संदीप कुमार चक्रवर्ती, डॉ. मीनाश्री यादव, संगीता सहगल, डॉ. काजल देब, डॉ. शिखा दीक्षित, डॉ. अं...