सहरसा, अगस्त 18 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड के सहुरिया पंचायत अंतर्गत बहुअरबा नदी पर करोड़ो रूपए की लागत से बने पुल के दोनों तरफ पहुंच पथ में खतरनाक रेनकेट बन गया है। पुल से सटे रेनकेट होने से आवाजाही में वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं वह रेनकेट दिन प्रतिदिन बड़ा ही होता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण संवेदक के द्वारा ससमय ना तो सड़क की और ना ही पुल के पहुंच पथ की मरम्मति की जा रही है। लिहाजा आवाजाही में राहगीरो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में बीडीओ गुलशन कुमार झा ने बताया कि विभागीय कनीय अभियंता को मरम्मति के लिए कहा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...