सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- सीतामढ़ी। नगर निगम में मंगलवार को बुलाई गई बोर्ड की बैठक विवाद और हंगामे की भेंट चढ़ गई। मेयर रौनक जहां परवेज की अध्यक्षता में आहूत यह बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों के भारी बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन के कारण भंग हो गई। बैठक का एजेंडा जल संकट, स्ट्रीट लाइट की समस्या, जलजमाव, सफाई व्यवस्था और निगमकर्मियों के बकाया भुगतान जैसे 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित था। लेकिन पार्षदों और मेयर के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि सदन का माहौल रणक्षेत्र जैसा बन गया। बैठक से पहले ही 31 पार्षदों के समूह ने सीमांत शेखर के नेतृत्व में बैठक के एजेंडा पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि पार्षदों द्वारा 26 जुलाई को सौंपे गए प्रस्तावों को एजेंडा में शामिल नहीं किया गया। उनका कहना था कि मेयर अपने मनमाने ढंग से बैठक चलाती हैं और केवल अपनी पसंद...