मुजफ्फरपुर, जून 21 -- सरैया, हिसं। प्रखंड के बहिलवारा गोविन्द गांव स्थित नवदुर्गा भगवती मंदिर परिसर में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का शुभारंभ हुआ। वाराणसी से पहुंचीं कथावाचक साध्वी अरुणोदयी प्रज्ञा अद्वैत ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा कलियुग में साक्षात श्रीहरि का स्वरूप है। इसके श्रवण मात्र से मानव जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस कथा को देवता भी सुनना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बच्चों को भी संस्कारवान बनाकर सत्संग और कथा से जोड़ा जाए। कार्यक्रम में रघुराज प्रसाद सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उपेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, विजय सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...