सहरसा, अक्टूबर 8 -- सिमरी बख्तियारपुर। बलवा हाट थाना क्षेत्र के सोनपुरा बहियार में मंगलवार की दोपहर एक हादसे में अधेड़ व्यक्ति की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनपुरा पिल्लू टोला निवासी फूलो यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार फूलो यादव रोज की तरह दोपहर में घास काटने खेत की ओर गए थे, जहां फिसलकर गड्ढे में गिर पड़े। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोज में निकले। ग्रामीणों की मदद से खेत में तलाश की गई, तो उनका शव पानी में तैरता हुआ मिला। जिससे सनसनी फैल गयी। इधर घटना की सूचना मिलते ही बलवा हाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सहरसा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...