सहरसा, जून 25 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पुर्वी पंचायत स्थित कृषि बीज गुणन प्रक्षेत्र के चारो तरफ किए जा रहे चारदीवारी से परेशान मुखिया प्रतिनिधि , पैक्स अध्यक्ष समेत दर्जनों किसानो ने मंगलवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहरसा व अंचलाधिकारी सौरबाजार से कृषि बीज गुणन प्रक्षेत्र के बीच से जाने वाली रास्ता को बंद नही करने की मांग किया। इस दौरान किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर कृषि बीज गुणन प्रक्षेत्र से होकर निकलने वाली रास्ता बंद हो जाती है तो चंदौर के हजारों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खेत खलियान करने मे और मवेशियों का चारा लाने जाने में काफी परेशानियां होगी। इस संबंध में अंचलाधिकारी श्री विद्याचरण ने कहा कि अगर लिखित रूप में आवेदन आता है तो जिला के पदाधिकारी को सुचित कर दिया जाएगा।

हिंदी हि...