कटिहार, जुलाई 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि गंगा के बाद अब महानंदा नदी की धारा भी अपने बहाव क्षेत्र से एक ओर जमकर कटाव कर रही है। पिछले तीन वर्षों में आजमनगर में महानंदा का कटाव पश्चिमी तटबंध की ओर 50 मीटर से अधिक तक हुआ है। तटबंध के बीच नदी का बहाव होने से धारा तो नहीं मुड़ी है लेकिन नदी का बहाव एक ओर. पानी के दवाब के साथ शिफ्ट हो रहा है। आजमनगर की ओर नदी के बहाव का दबाव कम होकर अब बैरिया की ओर हो रहा है। यही स्थिति प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में भी महानंदा नदी की है। प्राणपुर के शाहनगर दियारा व जल्ला हरेरामपुर के दियारा इलाके में नदी का कटाव हो रहा है। दियारा की ओर कटाव होने से धारा भी उस ओर ही शिफ्ट कर रही है। बाढ़ नियंत्रण विभाग की मानें तो नदी की यह प्रकृति है। बहाव क्षेत्र में धारा में बदलाव भी इस कारण ही होता है l महानंदा नदी अपने बहाव ...